पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल के खिलाफ एफआईआर
सीधी में पूर्व मंत्री और विधायक कमलेश्वर पटेल और कांग्रेस नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है | . इसके खिलाफ कमलेश्वर पटेल ने भी भाजपा नेताओं के खिलाड़ एफआईआर दर्ज किये जाने के लिए पुलिस को आवेदाब दिया है |
सीधी कलेक्ट्रेट के सामने कुछ दिनों पहले पूर्व मंत्री व वर्तमान विधायक कमलेश्वर पटेल ने जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं के साथ बिजली ,स्वास्थ एवं करोना से मरने वालों का आंकड़ा छुपाने का आरोप लगते हुए सरकार के खिलाफ धरना दिया था | उसी दिन सीधी कोतवाली प्रभारी हितेंद्र शर्मा की शिकायत पर पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओ आपदा प्रबंधन की धारा 188 एवम अन्य धाराओं एफ आई आर दर्ज की गई |
इस एफ आइ आर के विरोध में विधायक कमलेश्वर पटेल ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष के साथ थाना कोतवाली में सत्ता पक्ष के
लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज करने का आवेदन दिया | और कहा कि सत्ता पक्ष के लोगों ने भी लॉक डाउन के दौरान सभा व भीड़ एकत्र कर कार्यक्रम किये है | ऐसे में उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जाये |