जयंत में आवास कब्जे को लेकर झड़प
 residence possession

पुलिस और सुरक्षा अधिकारी में विवाद

 

सिंगरौली की  एनसीएल कॉलोनी जयंत में उस समय  हड़कंप मच गया  | जब  जयंत चौकी में पदस्थ पुलिस सब इंस्पेक्टर और एनसीएल सिक्योरिटी ऑफिसर के बीच मारपीट हो गई | पुलिस अधिकारी अनिधकृत रूप से मकान पर कब्जा कर रह रहा था |  इसी मसले को लेकर यह विवाद हुआ  | 

जयंत चौकी में पदस्थ पुलिस सब इंस्पेक्टर और एनसीएल सिक्योरिटी ऑफिसर के बीच विवाद इतना बढ़ गया  कि दोनों मारपीट पर उतारू हो गए  |   एनसीएल जयंत कॉलोनी मे सब इंस्पेक्टर मुनींद्र पांडे एनसीएल के एक आवास को बिना अधिकारियों के अनुमति के कब्जा करके  रह  रहा था  |  लेकिन एनसीएल  के  सिक्योरिटी अ  ने वहां पहुंचकर उस आवास को खाली करने का आदेश दिया |  तब सब इंस्पेक्टर मुनींद्र देव पाण्डे आवास खाली नहीं करना चाह रहे थे  | इसी बात को लेकर काफी समय हंगामा होता रहा मामले को तूल पकड़ने के बाद सिंगरौली पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह ने सब इंस्पेक्टर  मुनींद्र देव पांडे को लाइन अटैच करते हुए जांच का आदेश सीएसपी देवेश पाठक को  दिए |  आपको बता दें एनसीएल आवास में कब्जे की यह कोई पहली घटना नहीं है सिक्योरिटी से जुड़े अधिकारियों और एनसीएल के निचले स्तर के कर्मचारियों से मिलीभगत करके इसी तरह से एनसीएल के आवास पर कब्जा होता रहा  है और जब बात वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचती है तो खाली कराने की प्रक्रिया शुरू होती है | जिसमें आए दिन ऐसे ही विवाद होते हैं।  इस विवाद के बाद भी एनसीएल के अधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है |