कोरोना को लेकर सरकार , प्रशासन पर साधा निशाना
दो दिवसीय छिंदवाड़ा दौरे पर पहुंचे सांसद नकुल नाथ ने कोविड 19 को लेकर प्रशासन से चर्चा की | इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा | छिन्दवाड़ा दो दिवसीय दौरे पर आये सांसद नकुलनाथ ने भाजपा सरकार के साथ प्रशासन को भी आड़े हाथों लिया | नकुलनाथ ने प्रशासन को कोरोना के कारण मरने वाले लोगों की सूची जल्द से जल्द उपलब्ध कराने के निर्देश दिए | उन्होंने कहा गरीबी रेखा में आने वाले सभी लोगों को लाभ दिया जाय | सरकारी सेवा के दौरान कोरोना के कारण मृत परिवार के लोगों की अनुकम्पा नियुक्ति पर उन्होंने सवाल खड़ा करते हुए कहा की | कंप्यूटर सिस्टम में मृत्यु के कारण में कोविड का ऑप्शन ही नहीं दिया गया है | जिससे मृतक के परिवार को इससे लाभ नहीं मिल पा रहा |