अस्पताल से दवा चोरी करने वाला गिरफ्तार
 CHORI

पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की कार्यवाई

 

 दतिया जिला अस्पताल में मरीजों की दवा चोरी का मामला सामने आया है  | अस्पताल के ड्यूटी स्टाफ ने एक युवक को रंगे हाथों दवा चोरी करते हुए

पकड़ा |  जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाई शुरू कर दी है  | 

जिला अस्पताल में दवा चोरी का मामला काफी समय से चल रहा था |  इस मामले की शिकायत मरीज चिकित्सकों से करते थे  |  लेकिन चिकित्सक इसको नजरअंदाज कर मरीजों पर ही टाल देते थे | . दवा चोरी का खुलासा देर रात अस्पताल के ड्यूटी स्टाफ ने किया  |  ड्यूटी स्टाफ ने  एक युवक को रंगे हाथों दवा चोरी करते हुए पकड़ा है  | जो की एक दवा ले जाने का वीडियो सीसीटीवी  कैमरे में भी कैद हो गया है  |  युवक जैसे ही अस्पताल के बाहर निकला और अपनी स्कूटी में रखने लगा तो स्टाफ ने इसे रंगे हाथों पकड़ लिया  | जिसके बाद युवक को  पुलिस  के हवाले कर दिया गया  |  युवक का नाम टिंकू परिहार है  जो की एक निजी हॉस्पिटल में कर्मचारी है  |