यूपी के प्रतापगढ़ में कोरोना माता का मंदिर
  Corona Mata Temple

भक्तों को भरोसा- माता दूर भगाएगी महामारी

 

 उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़  कोरोना माता का मंदिर बना दिया गया जिसमें  लोग यहां पूजा कर रहे हैं और उनका मानना है कि कोरोना माता उन्हें इस महामारी से छुटकारा दिलाएंगी। प्रतापगढ़ जिले के एक गांव में नीम के पेड़ के नीचे ग्रामीणों ने मिलकर यह मंदिर बनाया है। एक रहवासी ने बताया, गांव वालों ने मिलकर इस मंदिर की स्थापना की है। सभी यहां पूजा करते हैं। माता की जो मूर्ति स्थापित की गई है, उसने मास्क पहना है |