अतिक्रमण और अवैध वसूली में लिप्त रसूखदार
 Encroachment

शासकीय जमीन को खुद की बताकर  वसूली

 

परासिया में बाजार की सडकों पर अतिक्रमण और अवैध वसूली का मामला सामने आया है | रसूखदार सरकारी जगहों को अपनी बताकर छोटे व्यापारियों से  जमकर वसूली कर रहे हैं  | 

परासिया के बाजार में कुछ रसूखदारों ने अतिक्रमण कर लिए है | जिससे लोगों को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है |  रसूखदार सडकों पर अतिक्रमण कर और  उसे अपनी जगह बताकर जमकर अवैध वसूली कर रहे हैं | वे छोटे छोटे किसान जो अपनी सब्जी की दुकान लगाकर रोजी रोटी चलाते है  |  उनसे किराया वसूल कर रहे  | सब्जी और ठेले वालों से शासकीय जमीन को खुद की बताकर अवैध वसूली की जा रही |  एक ओर जहाँ  आम आदमी कोरोना की मार से परेशान  है  | वहीँ वह इन तथाकथित बदमाशों की वसूली से तंग आ गया है  |