सड़क किनारे एक खड़ी कार 40 फीट गहरे गड्ढे में समाई
 ACCIDENT

 100 साल पुराने कुएं पर स्लैब डाली गई थी

 

मुंबई में सड़क किनारे खड़ी एक कार जमीन के अंदर समाई , जहां  कार को  पार्क किया गया था , वह हिस्सा टूट कर जमीन में धंस गया। इस घटना का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें एक  कार धीरे-धीरे जमीन में समाते नजर आ रही है। इसकी खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड डिपार्टमेंट और BMC के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। कार धंसने वाली जगह पानी भरा होने के कारण उसे बाहर निकालने में दिक्कत आई।

ट्रैफिक डिपार्टमेंट के मुताबिक, यह कार घाटकोपर इलाके में रहने वाले डॉ. पी दोषी की है। उन्होंने बताया कि घटना रविवार सुबह 8.30 बजे की है। कंपाउंड में काम करने वाले एक लड़के ने बताया कि उनकी कार कुछ तिरछी हो गई है। हम बालकनी में पहुंचे , हमारी आंखों के सामने पूरी कार गड्‌ढे में समा गई।