शिवराज :आत्मनिर्भर मप्र के लिए मंत्री समूह दें सुझाव
 Shivraj Singh Chauhan

कोरोना वैक्सीनेशन पर शिवराज की पीएम के साथ बैठक

 

 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कैबिनेट बैठक  के दौरान कहा की |  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बुधवार को उनकी मुलाकात होगी  |  और वे  कोरोना महामारी को लेकर प्रदेश सरकार के अब तक के किए गए प्रयासों और वैक्सीनेशन की वर्तमान स्थिति की जानकारी देंगे | 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा की वे प्रधानमंत्री मोदी को  कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर की जा रही तैयारियों से अवगत कराएँगे | उन्होंने बैठक के दौरान कहा की | आत्मनिर्भर भारत योजना को लागू करने के लिए मंत्रियों के 9 समूह गठित किए गए हैं  | सभी समूह 22 जून तक अपने सुझाव दें  | उन्होंने रविवार से पहले सभी समूहों की बैठक करने को कहा है  | इस दौरान होशंगाबाद प्रशासन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बताया की होशंगाबाद में 67 हजार किसानो का पंजीयन किया जा चूका है | और खरीदी केंद्र को प्रारम्भ किया जा चूका है | इस अवसर सीएम शिवराज ने किसानो से भी बात की | इस मौके पर कृषि मंत्री कमल पटेल सहित कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे  |