इंटरनेट पोस्ट पर भड़के बीएसपी कर्मी
 SEFI Secretary General

सेफी महासचिव को  याद दिलाया 1997 का समझौता

 

 

भिलाई में सेफी महासचिव के इंटरनेट पोस्ट पर भड़के बीएसपी कर्मी और भिलाई इस्पात संयंत्र सहित सेल अन्य इकाइयों में कर्मचारियों का वेतन समझौता 2017 से लंबित है। कर्मचारी और यूनियन 15 फीसद एमजीबी और 35 फीसद पर्क्स और 09 फीसद पेंशन अंशदान की मांग कर रहे हैं।

वही प्रबंधन का दावा है कि वर्ष 2012 में हुए वेतन समझौते में कर्मचारियों को अधिकारियों से ज्यादा लाभ मिला है। जबकि अधिकारी वर्ग का वेतन समझौता 2007 से लंबित है। और इसी को लेकर   सेफी महासचिव ने इंटरनेट मीडिया पर एक पोस्ट किया है।

इसमें उन्होंने अधिकारियों का वेतन समझौता ना होने के लिए एनजेसीएस यूनियनों को जिम्मेदार ठहराया था और अधिकारियों के बराबर वेतन समझौते का विरोध किया है। इसे लेकर अब कर्मचारी भड़के हुए हैं। उन्होंने 1997 में हुए वेतन समझौते की गणना जारी करते हुए सवाल किया है कि जब अधिकारियों को 1997 में कर्मचारियों से चार गुना वेतन वृद्घि मिली थी तब 2007 में इस अंतर को समाप्त करने सेफी और प्रबंधन ने कोई प्रस्ताव क्यों नहीं दिया।