डॉक्टर्स पर टिप्‍पणी करना बाबा को पड़ा भारी
 BABA RAAMDEV

रामदेव के खिलाफ रायपुर में एफआइआर दर्ज

 

चिकित्‍सकों पर टिपण्णी करने को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन बाबा राम देव से खफा है  |  बाबा के खिलाग शिकायत पर रायपुर के सिविल लाइन थाना में गैर जमानती धाराओं में मामला दर्ज किया गया है  | इस  एफआइआर होने के बाद बाबा रामदेव की मुश्किलें बढ़ सकती है  | 

आइएमए रायपुर ने सिविल लाइन थाना में बाबा रामदेव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई  थी  |  पुलिस ने जांच  के बाद  महामारी एक्‍ट के तहत गैर जमानती धाराओं में एफआइआर दर्ज  की  है  | इससे अब बाबा राम देव की मुश्किलें बढ़ सकती है  | रायपुर में बाबा रामदेव के खिलाफ पुलिस ने आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत कई धाराओ में अपराध दर्ज किया है  |  दरअसल बाबा रामदेव के खिलाफ इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के डा.राकेश गुप्ता समेत अन्य डाक्टरों ने सिविल लाइन पुलिस थाने में कोरोना संकटकाल में दवाओ को लेकर की गई विवादित टिप्प्णी की शिकायत की थी  |  इसी शिकायत के आधार पर बाबा रामदेव उर्फ रामकृष्ण यादव के खिलाफ आपदा प्रबंधन एक्ट की धाराओं के  तहत केस दर्ज किया गया है |  छत्‍तीसगढ़ एफआइआर को लेकर इस वक्‍त चर्चा में है  |  पूर्व मुख्‍यमंत्री डाक्‍टर रमन सिंह, भाजपा के राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता संबित पात्रा सहित कई नेताओं के खिलाफ टूलक‍िट मामले में एफआइआर दर्ज हो चुकी है  |  पुलिस ने जांच भी शुरू कर दी  |