कनेक्शन लेने पोल पर चढ़ा था व्यक्ति
छिन्दवाड़ा के तामिया जनपद में बिजली के तार में एक लाश लटकी हुई मिली | पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है |
रातेड़ ग्राम में एक व्यक्ति की लाश बिजली के तार पर लटकी हुई मिली | बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना कि इस मामले की जांच चल रही है | कि ये व्यक्ति क्या कर रहा था | उधर पुलिस ने भी मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू कर दी है | बताया जा रहा है की यह व्यक्ति बिजली चोरी करने के लिए पोल पर चढ़ा था | तभी अचानक करेंट लगने से वह बिजली के तार में झुलस गया और उसकी मौत हो गई | .