छात्र की बेरहमी से पिटाई , 5 पर मामला दर्ज
छतरपुर में अपराधी बेखौफ हैं | और पुलिस मूक दर्शक बनी हुई है | ऐसी ही दहशत फैलाते हुए बदमाशों की तस्वीरें सामने आई हैं | जहाँ बदमाश शराब के नशे में कार के बोनेट पर बैठकर पूरे शहर का बेख़ौफ़ चक्कर लगाते रहे | वहीँ इस दौरान उन्होंने एक छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी |
मामला नौगांव का है | जहाँ शराब के नशे में कुछ बदमाश बोलेरो कार के बोनट पर बैठकर पूरे शहर में चक्कर लगाते रहे | इस
दौरान ये बदमाश एक छात्र को गाड़ी में बैठा कर ले गए | और कुछ दूर जाकर उससे मारपीट कर छोड़ दिया | दहशत की तस्वीरें जिसने भी देखी वह चौक गया .| यह पूरी घटना शहर में लगे कई सीसीटीवी कैमरा में रिकॉर्ड हो गई | जिसमें बदमाशों ने खुलेआम दिनदहाड़े इस घटना को अंजाम दिया | इस दौरान एक बदमाश अपने आपको गोल्डन दादा बताता रहा | पूरे मामले में नौगांव थाना पुलिस ने 5 युवकों पर मामला दर्ज कर लिया है | पुलिस का कहना है कि ऐसे बदमाशों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा | लेकिन बदमाशों की इस करतूत ने ये सिद्ध कर दिया की | छतरपुर में बदमाशों को पुलिस और कानून व्यवस्था का कोई डर नहीं रहा |