दुर्घटना में कार सवार दो की मौत
मध्य प्रदेश के वेंकटनगर लौट रहे युवकों की कार लालपुर के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क से उतरकर सामने होटल की दीवार से जा टकराई।
। दुर्घटना में कार सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में कार सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। थोड़ी ही देर में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। होटल मालिक संतोष ने घटना की जानकारी गौरेला पुलिस को दी। इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर अस्पताल भेज दिया। कार में मिले दस्तावेज से मृतकों की पहचान करने के बाद पुलिस ने इसकी सूचना स्वजन को दी। मंगलवार की सुबह पंचनामा पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन को सौंप दिया गया है।