एडिशनल एसपी ने कहा जांच के बाद होगी कार्यवाई
टीकमगढ़ में एक नाबालिग बच्ची ने अपने दो रिश्तेदारों पर सामूहिक बलात्कार का आरोप लगाया है। लेकिन पुलिस ने इस मामले में एआईआर तक दर्ज नहीं की है | इस मामले की शिकायत किये जाने से नाराज आरोपी पीडित को समझौता करने के लिए धमका रहे है | एडिशन एसपी एम एल चौरसिया ने मामले को संज्ञान में लेते हुए दोषियों पर कार्यवाई की बात कही है |
मामला ग्राम मानिकपुर का है | जहां एक नाबालिग ने एसपी को दिए शिकायती आवेदन मै बताया कि कुछ दिनों पूर्व रात 11बजे उसके घर उसके
दूर के रिश्तेदार विनोद चढ़ार और नीरज चढ़ार आए हुए थे | थोड़ी देर रुकने के बाद दोनों चले गए और पुनः रात को आए | जहाँ मुझे कुछ सुंघाकर गाव के स्कूल ले गए | इसके बाद इन लोगो ने बारी बारी से गलत काम किया | जब मेरे परिवार वाले मुझे ढूढ़ते स्कूल आये तब मैं वहीँ थी | होश आने के बाद मैंने सारी घटना माता पिता को बताई | घटना के बाद डायल 100 को सूचित किया गया | और थाने में पूरी घटना बताई | लेकिन इसके बाद भी न कोई कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई | और ना ही मेडिकल कराया गया | वहीँ आरोपी समझौते को लेकर परिवार पर दबाव बना रहे है |
जब इस संबंध में एडिशन एसपी एम एल चौरसिया ने कहा की मामले की जांच की जाएगी | और आरोपी कोई भी हो उसके खिलाग कार्यवाही होगी |