हास्य क्लव का कोरोना वॉरियर्स के लिए आयोजन
दतिया में हास्य क्लव द्वारा मध्यप्रदेश अनलॉक होने पर छोला पपड़ी का आयोजन किया गया | यह कार्यक्रम कोरोनकाल में सामाजिक कार्य करने वालों के मेलमिलाप के लिए किया गया | छोला पपड़ी हल्की और बेहतरीन डिश है | और प्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा की यह पसन्दीदा डिस मानी जाती है | प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे | हास्य क्लब द्वारा किये गए इस आयोजन में सभी ने अपनी अपनी बात कह कर ठहाके लगाए | और बेहतरीन डिश छोला पपड़ी का आनंद लिया | कार्यक्रम को देखकर लगा जैसे वाकई अब आम आदमी
की जिंदगी पटरी पर लौटने लगी है | लेकिन इस समय अभी भी जरूरी है की हम सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना नियमों का ख़याल रखे | अगर जनता थोड़े दिन सजग रही तो वो दिन दूर नहीं जब हम फिर से खुलकर ठहाके लगा सकेंगे | फिर से जिंदगी पटरी पर आ जायेगी |