अनलॉक होने पर छोला पपड़ी का हुआ आयोजन
 Narottam Mishra

हास्य क्लव का कोरोना वॉरियर्स के लिए आयोजन

 

दतिया में हास्य क्लव द्वारा मध्यप्रदेश अनलॉक होने पर  छोला पपड़ी का आयोजन किया गया  |  यह कार्यक्रम कोरोनकाल में सामाजिक कार्य करने वालों के मेलमिलाप के लिए किया गया |  छोला पपड़ी हल्की और बेहतरीन डिश है  | और  प्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा की यह पसन्दीदा डिस मानी जाती है  | प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे |  हास्य क्लब द्वारा किये गए इस आयोजन में सभी ने अपनी अपनी बात कह कर ठहाके लगाए  |  और बेहतरीन डिश छोला पपड़ी का आनंद लिया | कार्यक्रम को देखकर लगा जैसे वाकई  अब आम आदमी

की जिंदगी पटरी पर लौटने लगी है  |  लेकिन इस समय अभी भी जरूरी है की हम सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना नियमों का ख़याल रखे |  अगर जनता थोड़े दिन सजग रही तो वो दिन दूर नहीं जब हम फिर से खुलकर ठहाके लगा सकेंगे  |  फिर से जिंदगी पटरी पर आ जायेगी  |