महाकाल बाबा की जमीन पर अतिक्रमण ,सरकार बेखबर
महाकाल बाबा की जमीन पर अतिक्रमण ,सरकार बेखबर
भक्तों को हर संकट से निजात दिलाने वाले बाबा महाकाल अतिक्रमणकारियों की चपेट में है।दरअसल उज्जैन स्थित महाकालेश्वर ट्रस्ट की नागदा,जावरा सहित कई अन्य जगहों पर भूमियां है जिन पर अतिक्रमणकारियों ने कब्जा कर रखा है।साथ ही यह रोचक बात भी सामने आयी है कि उज्जैन स्थित महाकालेश्वर ट्रस्ट के पास कितनी जमीन है,राज्य सरकार को ही नही पता।विधानसभा में विधायक सतीश मालवीय के प्रश्न के जबाब में यह उत्तर आया है।हैरत की बात यह है कि सिंहस्थ में माात्र एक माह का समय बचा है और महाकाल मंदिर देश के विख्यात मंदिरों में से एक है।मंत्री यशोधऱा राजे का कहना है कि महाकालेश्वर ट्रस्ट के पास कितनी जमीन है इसकी जानकारी एकत्र की जा रही है।अब सरकार यह आश्वासन दे रही है कि जल्द वह यह पता लगा लेगी कि महाकालेश्वर ट्रस्ट के पास कितनी जमीन है।