विधायक ने लिखी पीएम मोदी को चिट्ठी
 Narayan Tripathi

किन्नरों के जीवन यापन के लिए बने योजना

 

मैहर से बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा  | जिसमे उन्होंने कोरोना काल में आर्थिक तंगी और बदहाली से जूझ रहे  किन्नर समुदाय के जीवन यापन के  संबंध में योजना बनाने की बात कही  है | 

बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने  पीएम नरेंद्र मोदी के नाम पत्र लिखा है |  पत्र के माध्यम से देश के पीएम नरेंद्र मोदी से यह आग्रह किया है  |  कि कोरोना की वजह से थर्डजेंडर को आर्थिक संकट से गुजरना पड़ रहा है  | उनका जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है  | शादी समारोह और  अन्य शुभ कार्यों , ट्रेनों में नाच गाकर अपनी रोजी-रोटी कमाने वाला यह वर्ग आर्थिक तंगी  से जूझ रहा है |  अनलॉक होने के बावजूद भी उनके आर्थिक स्त्रोत पूरी तरह  से बंद  है | उन्होंने कहा जागरूकता के अभाव में विगत वर्ष केंद्र सरकार द्वारा 15 सौ रुपए के निर्वाह भत्ता से भी यह वर्ग वंचित हो चुका है  | इसलिए  इस वर्ग के जीवन यापन के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कर उनकी मदद की जाय  |  देश में इस समुदाय की संख्या 5 लाख से अधिक है, इनका विधिवत सर्वे कर शासन की योजनाओं का लाभ भी दिया जा सकता  है  |