शादी में रुकावट बन रही प्रेमिका के परिवार का क़त्ल
 dead body recovered

प्रेमिका ,उसके परिवार के 5 सदस्यों को दफना दिया

नेमावर में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या

 

शादी में प्रेमिका रोड़ा बनने लगी तो प्रेमी ने प्रेमिका और उसके परिवार पांच सदस्यों की हत्या कर दी और उनके शव खेत में गढ्ढा कर दफना दिए |  यह सनसनीखेज वारदात  मध्य प्रदेश के देवास जिले के नेमावर की है |  पुलिस ने जाँच के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है  | 

इस वारदात में जो वजह सामने आई है वो और भी चौकाने वाली है, एक युवक का इस परिवार की लड़की के साथ प्रेम प्रसंग था, जब उसकी शादी हो रही थी तो युवती रुकावट बनने लगी |  तभी उसने प्रेमिका समेत उसके परिवार के 5 लोगों को मौत के घाट उतार दिया और फिर खेत में गहरा गड्ढा करके सभी को एक साथ दफन कर दिया | 13 मई को नेमावर बस स्टैंड के पीछे किराए के मकान में रहने वाले परिवार के गायब होने की सूचना उनकी पीथमपुर में रहने वाली लड़की भारती ने दर्ज करवाई थी  | पुलिस ने मामले की जांच की और 5 लोगों को हिरासत में  लेकर इस वारदात का खुलासा किया  | पुलिस ने सूचना के आधार पर नेमावर निवासी हुकुम सिंह चौहान के आत्माराम बाबा मेला मार्ग स्थित खेत में  मजदूर  का काम कर रहे व्यक्ति को थाने लाकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने खेत मालिक के पोते 25 वर्षीय सुरेंद्र सिंह चौहान व उसके छोटे भाई भुरू के संबंध में जानकारी दी |   इसके बाद दोनों को थाने लाकर सख्ती से पूछताछ की तो दोनों टूट गए और पांचों गुमशुदा के शव खुद के खेत में गड्ढा खोदकर गाड़ने की बात कही |  पुलिस ने जेसीबी से खुदाई करवाई और नगर परिषद के सफाई कर्मियों की मदद से गड्ढे की मिट्टी निकालकर ममताबाई , 21 वर्षीय रूपाली  14 वर्षीय दिव्या 15 वर्षीय पूजा  और 14 वर्षीय वन ओसवाल के शव बरामद किए | . ग्रामीण एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि पुलिस लगातार सभी को ढूंढने में जुटी हुई थी   उसी के परिणाम स्वरूप शव बरामद हुए हैं | पुलिस अधिकारियों के मुताबिक प्रारंभिक तौर पर यह सामने आया है कि रूपाली के साथ सुरेंद्र का मिलना- जुलना था |  सुरेंद्र की कहीं और शादी होने वाली थी, जिस पर रूपाली ने आपत्ति ली थी  |  इस पर सुरेंद्र ने साथियों के साथ मिलकर हत्या कर शवों को खेत में दफना दिया |  यह भी बात सामने आई है कि मौत के बाद आरोपी ही लड़की का मोबाइल चलाकर सकुशल होने के मैसेज डालता रहा  | लेकिन जब पुलिस ने फोटोग्राफ पर नजर रखी तो हर बार वह पुरानी फोटो डालता | इससे पुलिस का शक पुख्ता हो गया  |