IPS अफसर जीपी सिंह के घर पर एसीबी का छापा
  ACB raid

जीपी सिंह एन्टी करप्शन ब्यूरो  के चीफ रह चुके हैं

आय से अधिक संपत्ति के मामले में हुई छापेमारी

 

रायपुर में आईपीएस अफसर जीपी सिंह के घर और उनसे जुड़े लोगों के दस ठिकानों पर एसीबी ने छापेमारी की  | जीपी सिंह खुद  एन्टी करप्शन ब्यूरो  के चीफ रह चुके हैं और उनके ऊपर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है | 

भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाही करने वाली छत्तीसगढ़ सरकार की एजेंसी एंटी करप्शन ब्यूरो  ने गुरुवार को राज्य पुलिस के एडीजी जीपी सिंह और उनसे जुड़े लोगों के 10 ठिकानों पर छापेमारी की है  | कार्रवाई सुबह छह बजे से शुरू हुई है  |   एसीबी सूत्रों के बताया   जेपी सिंह के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति समेत अन्य शिकायतों की जांच के बाद उनके खिलाफ केस दर्ज किया जा चुका है  | ब्यूरो ने एफआइआर के बाद ही छापे की कार्रवाई की है  | 

जीपी  सिंह एसीबी के चीफ रह चुके हैं  | प्रदेश में एडीजी रैंक के किसी असफर के खिलाफ यह एसीबी की पहली कार्रवाई है | जीपी सिंह बस्तर समेत कुछ   जिलों के एसपी रह चुके हैं, फिलहाल वे राज्य पुलिस अकादमी में पदस्थ हैं |