मांगे पूरी होने तक जारी रहेगी हड़ताल
टीकमगढ़ में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर स्टाफ नर्स अनिश्चितकालीन धरने पर बैठी हैं | नर्सो का कहना है की जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाएँगी तब तक हड़ताल जारी रहेगी |
अनिश्चितकालीन धरने पर बैठी नर्सों ने बताया की कई बार शासन को उनकी मांगों से अवगत कराया गया | लेकिन सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही
| और न ही अब तक नर्सों के हित में कार्य किया गया | उन्होंने बताया की पूरे कोरोना काल में स्टाफ नर्स का काम फ्रंटलाइन वर्कर से कहीं ज्यादा रहा है | अपनी जान जोखिम में डालकर उन्होंने इस संकट की घड़ी में कोरोना पीड़ितों की सेवा की | इस दौरान कई नर्सों ने अपनी जान भी गवाई | लेकिन मध्य प्रदेश सरकार की उदासीनता की वजह से आज उन्हें फिर से अपना कार्य छोड़कर धरने पर बैठने के लिए मजबूर होना पड़ा है | नर्सों ने सरकार से मांग की है की उन्हें अन्य राज्यों की तरह सेकंड ग्रेड वेतन दिया जाए | जो नर्सेज अभी अस्थाई तौर पर कार्य कर रही हैं |