मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर नर्से
 staff nurse strike

मांगे पूरी होने तक जारी रहेगी हड़ताल

 

टीकमगढ़ में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर  स्टाफ नर्स अनिश्चितकालीन धरने पर बैठी  हैं  | नर्सो का कहना है की जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाएँगी तब तक हड़ताल जारी रहेगी | 

अनिश्चितकालीन धरने पर बैठी नर्सों ने बताया की कई बार शासन को उनकी मांगों  से अवगत कराया गया  |  लेकिन सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही

| और  न ही अब तक नर्सों के हित में कार्य किया गया  |  उन्होंने बताया की पूरे कोरोना काल में स्टाफ नर्स का काम फ्रंटलाइन वर्कर से कहीं ज्यादा रहा है | अपनी जान जोखिम में डालकर उन्होंने इस संकट की घड़ी में कोरोना पीड़ितों की सेवा की  |  इस दौरान कई नर्सों ने अपनी जान भी गवाई | लेकिन मध्य प्रदेश सरकार की उदासीनता की वजह से आज उन्हें फिर से अपना कार्य छोड़कर  धरने पर बैठने के लिए  मजबूर होना पड़ा  है  | नर्सों ने सरकार से मांग की है की  उन्हें  अन्य राज्यों की तरह सेकंड ग्रेड वेतन दिया जाए  |  जो नर्सेज अभी अस्थाई तौर पर कार्य कर रही हैं  |