विश्नोई:यह जख्म महाकौशल वासी भूलेंगे नहीं
मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री अजय विश्नोई ने सीएम को स्वयं जबलपुर का प्रभार न लिए जाने पर अफसोस जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसा और कहा पुराने घाव भरे नहीं कि नया घाव मिल गया |
पूर्व मंत्री अजय विश्नोई की मांग थी कि जबलपुर का प्रभार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्वयं लें | प्रभारी मंत्रियों की लिस्ट में जबलपुर जिले का प्रभार लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव को दिया गया जिस पर पूर्व मंत्री ने नाराजगी जाहिर की भाजपा नेता और पाटन विधानसभा से विधायक अजय विश्नोई ने कहां की गोपाल भार्गव बहुत ही अनुभवी नेता हैं साथ ही मेरे अभिन्न मित्र भी हैं | उनको जबलपुर का प्रभारी मंत्री बनाए जाने पर हार्दिक बधाई मैं देता हूं| . पर मेरी अपेक्षा थी कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्वयं जिले का प्रभार लेते, मुख्यमंत्री जी ने जो घाव जबलपुर को दिए थे वह घाव
अभी भी हरे हैं भरे नहीं हैं,मुख्यमंत्री जी ने मेरे निवेदन को स्वीकार नहीं किया,बहरहाल जबलपुर जिले को जो भी प्रभारी मंत्री मिला हैं उनके साथ मिलकर जबलपुर के विकास के लिए काम किया जाएगा. |
पूर्व मंत्री अजय विश्नोई ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर तंज भी कसा है उन्होंने कहा कि शायद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पास इतना समय नहीं है कि वह अलग से जबलपुर को समय दे सकें यही वजह थी कि शायद उन्होंने जबलपुर जिले का प्रभार लेने में रुचि नहीं दिखाई |
जिस तरह से अजय विश्नोई लगातार ट्वीट के जरिए अपनी सरकार को घेरने में जुटे हुए हैं | उससे साफ तौर पर उनकी नाराजगी जाहिर हो रही है,अजय विश्नोई ने कहा कि महाकौशल से किसी भी विधायक को मंत्री ना बनाकर मुख्यमंत्री जी ने घाव को हरा कर दिया है और यह जख्म महाकौशल वासी
भूलेंगे नहीं. |