अघोषित बिजली कटौती से लोग परेशान
 power cut

राइस मील एसोसिएशन ने भी दिया ज्ञापन

 

सतना राइस मील एसोसिएशन ने ग्रामीण क्षेत्र में हो रही बिजली कटौती को लेकर  विद्युत विभाग को  ज्ञापन दिया और अघोषित बिजली कटौती को तत्काल बंद करने की मांग की है| 

ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही विद्युत कटौती से परेशान राइस मील संचालको ने आज फिर से विद्युत विभाग के जेई को ज्ञापन दिया और पर्याप्त बिजली देने की  मांग  की  |  राइस मील संचालको का कहना हैं कि 70 प्रतिशत राइस मील ग्रामीण क्षेत्रों में है जहाँ धान की डराई का कार्य किया जाता हैं | इन मिलर्स का कहना है  ये कार्य बिना बिजली के नही हो सकता और बिजली हमे पर्याप्त मात्रा में नही मिल पा रही हैं  | जिसकी शिकायत हम पहले भी कर चुके  हैं | हमने सतना सांसद ,जिला कलेक्टर और विद्युत विभाग के अधिकारियों को बिजली कटौती की समस्या के बारे में बताया पर आज तक कोई ठोस कदम किसी ने नहीं उठाया | जिसको लेकर सभी राइस मील के संचालक परेशान है  |