महंगाई से आमजन त्रस्त ,विरोध में सौंपा ज्ञापन
सिंगरौली में सपाक्स पार्टी ने लगातार बढ़ रहे डीजल पेट्रोल के दाम के विरोध में कलेक्टर प्रतिनधि को ज्ञापन सौंपा | सपाक्स पार्टी ने केंद्र और राज्य सरकार से महंगाई को कम करने की मांग की है | इस दौरान सपाक्स पार्टी के कार्यकर्ताओं ने महंगाई को लेकर सरकार के विरोध में नारे भी लगाए |
महंगाई को लेकर सपाक्स के पदाधिकारी जितेंद्र द्विवेदी ने बताया की | केंद्र की सरकार 35 रुपये लीटर डीजल देने के वादे के साथ सत्ता में आई थी | लेकिन इस समय डीजल 100 रुपये से ज्यादा हो गया है | वहीँ पेट्रोल 110 से ज्यादा पहुँच गया है | जिसकी वजह से आम आदमी के उपयोग की हर चीज महंगी हो गई है | आम आदमी परेशान है | महंगाई से मध्यम वर्ग के लोग ज्यादा परेशान हैं | बेतहाशा बढ़ रही महंगाई से परेशान हो रहे लोगों की राहत के लिए केंद्र व राज्य सरकार से सपाक्स पार्टी के पदाधिकारियों ने अनुरोध किया है कि | पेट्रोल व डीजल की मूल्यवृद्धि को वापस लिया जाए| जिससे महंगाई से आम आदमी को राहत मिल सके. |