जमीन गिरवी रख के की इनाम की घोषणा
एक गरीब किसान की बेटी पिछले कुछ दिनों से लापता है | इस किसान ने अपनी जमीन गिरवी रख कर बेटी को ढूढ़ने वाले को पचास हजार का
इनाम देने का ऐलान किया है |
मैहर थाना के अंतर्गत आने वाले न्यू अरकंडी से पिछले 8 दिनों से एक गरीब किसान की शादीशुदा बेटी लापता है | जिसका आज तक कोई सुराग नही लगा है | परिजनों ने गुमशुदा की शिकायत मैहर थाने में दर्ज कराई है। लेकिन बेटी का पता न लगने से परेशान किसान ने जमीन गिरवी रख कर बेटी का सुराग देने वाले को पचास हजार का इनाम देने की घोषणा की है | किसान के परिजनों को लगता है कि उनकी बेटी का किसिस ने अपहरण कर लिया है