त्रिपाठी :विंध्य में बिजली संकट
मैहर से बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने कहा बिजली की समस्या को लेकर 19 जुलाई को पूरे विंध्य में हुंकार भरी जाएगी | उन्होंने कहा विंध्य इलाका इस समय बिजली के संकट से जूझ रहा है |
मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने बिजली की समस्या के मद्देनजर किसानों और ग्रामीण जनो के लिए 19 जुलाई को पूरे विंध्य से एकसाथ हुंकार भरने का एलान किया है | विधायक त्रिपाठी ने ने कहा कि वे स्वयं जबलपुर स्थित एमडी कार्यालय में कोविड नियमो का पालन करते हुए घेराव
करेंगे। उन्होंने कहा कि विंध्य के एक एक क्षेत्र में मौजूद अधिकारियो के कार्यालयो का घेराव कर बिजली की समस्या के निराकरण की बात की जाएगी
| विधायक नारायण त्रिपाठी ने कहा कि आज चाहे बात घरेलु कनेक्शन की हो या किसान भाइयो द्वारा उपयोग की जाने वाली बिजली की बात हो आम जन विकट दौर से गुजर रहे है | उन्होंने कहा कि सरकार ने 10 घंटे किसानों को व 24 घंटे घरेलु विद्युत् दिए जाने की घोषणा तो कर रखी है लेकिन
धरातल की कहानी कुछ और ही है |