आइआइटी भवन के लिए पाट दी नहर
 IIT Bhawan

 चार गांव के किसान हुए परेशान

 

भिलाई के आइआइटी भवन का इन दिनों कुटेलाभाठा क्षेत्र में निर्माण कार्य चल रहा है। निर्माणाधीन क्षेत्र से समोदा डायवर्सन की नहर गुजरती है। आवागमन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए निर्माण एजेंसी द्वारा नहर के करीब 75 मीटर क्षेत्र को मुरुम डालकर पाट दिया गया। इससे नहर से सिंचाई की सुविधा लेने वाले चार गांव के किसान परेशान है। किसानों ने इसकी शिकायत ग्राम पंचायत जेवरा में की है। जेवरा सरपंच ने मामले से जलसंसाधन विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया है।किसानों का कहना है कि क्षेत्र में अच्छी बारिश नहीं हुई है आठ दिन बाद बियासी के लिए पानी की जरूरत पड़ेगी तो इसकी व्यवस्था कहां से होगी। किसानों ने इस नहर को खोले जाने की मांग की है।