अपराध पर होगी सख्त कार्रवाई , गुंडों की लिस्ट तैयार
छतरपुर में आपराधिक गतिविधियों में लिप्त गुंडों की अब खैर नहीं | छतरपुर पुलिस ने सख्त कदम उठाते हुए भारी पुलिस बल के साथ लगभग 50 गुंडों के ठिकानों पर कार्यवाही शुरू है | वहीँ नगर पालिका और राजस्व विभाग की टीम को साथ लेकर पुलिस ने सीमांकन का काम शुरू कर दिया गया है |
छतरपुर में बढ़ते अपराधों पर लगाम लगाने के लिए अब पुलिस कार्यवाई शुरू कर दी है | पुलिस ने गुंडों बदमाशों के दरवाजों के बाहर ढोल एवं अनाउंसमेंट कर सूचित किया है कि अब किसी भी प्रकार की अपराधिक गतिविधियों में लिप्त न हो | अगर ऐसा पाया जाता है तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी | छतरपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज शहर के लगभग 8 से 10 गुंडों के घरों के बाहर अनाउंसमेंट एवं ढोल नगाड़ों से सूचित किया गया है | इस तरीके के छतरपुर जिले के लगभग 50 गुंडों के यहां कार्रवाई करने के लिए सूची तैयार की गई है | यह प्रक्रिया आगामी दिनों में भी जारी रहेगी | गुंडों के खिलाफ शुरू हुई कार्यवाही में भारी पुलिस बल मौजूद रहा | इस कार्य के लिए जिले भर से पुलिस अमला बुलाया गया था जो कि | गुंडों की दरवाजों के बाहर तैनात रहा |