NTPC में चिमनी शैल कंक्रीट का शुभारंभ
   NTPC

पर्यावरण संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण कदम

 

सिंगरौली के एनटीपीसी सुपर थर्मल पावर स्टेशन में चिमनी सेल का उद्घाटन किया गया  | एनटीपीसी का यह कदम  पर्यावरण के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है |  यह चिमनी शैल  लगभग एक साल में बनकर तैयार हो जायेगा  | 

एनटीपीसी सिंगरौली सुपर थर्मल पावर स्टेशन के मेन प्लांट एरिया में 1000 मेगावाट के लिए चिमनी सेल कंक्रीट का  उद्घाटन विद्युत गृह के

कार्यकारी निदेशक देबाशीष चट्टोपाध्याय ने किया  | इस दौरान वरिष्ठ अधिकारी  विनय कुमार अवस्थी सहित  कई अधिकारी और कर्मचारी  मौजूद रहे  ।बताया जा रहा है की इस चिमनी की हाइट लगभग 200 मीटर रहेगी  | इस चिमनी शैल का कार्य शुरू हो गया है | चिमनी की मदद से प्लांट से प्रदूषण कम किया जा सकेगा | प्रबंधन के मुताबिक इस चिमनी की मदद से प्लांट से दो प्रकार के प्रदूषक ठोस और गैस निकलेगी | इस प्रकार दोनों तरह के प्रदूषण निकालने के बाद चिमनी  से सिर्फ साफ हवा ही निकलेगी |   यह कदम बेहतर पर्यावरण के लिए बहुत कारगर होगा। चिमनी शैल का सिविल कार्य 6 महीने की अवधि में पूरा किया जाएगा। इसका पूरा कार्य एक साल में समाप्त किया जाएगा कंपनी का यह कदम बेहतर पर्यावरण के लिए बहुत कारगर साबित होगा |  चिमनी शैल के पूरे कार्य को कंप्लीट करने के लिए लगभग एक साल का वक्त लगेगा | सिंगरौली विद्युत  किफायती दर पर विद्युत उत्पादन के लिए प्रतिबद्ध है |  वहीं पर्यावरण संरक्षण भी कंपनी का एक  लक्ष्य है |