यात्री किराए में वृद्धि की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ के बैनर तले प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन के तहत गुरुवार को अंबिकापुर में बस मालिकों द्वारा प्रदर्शन करते हुए बसों की बारात निकाली गयी । बस मालिकों ने 40 प्रतिशत बस किराए में बढ़ोतरी की मांग को लेकर नारेबाजी भी की। बस मालिक आगे-आगे चल रहे थे और पीछे बसों की लंबी कतार धीरे-धीरे आगे बढ़ी। पहली बार बसों का परिचालन बंद कर बस मालिकों ने अनोखा प्रदर्शन किया।