गोताखोरों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला गया
बुरहानपुर में तेज बारिश के चलते नेपानगर के पांधार नदी में अचानक पानी का बहाव तेज होने से नदी में दो युवक फँस गये | जिनको जिला प्रशासन ने गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला |
नेपानगर में तेज बारिश होने के कारण देर शाम पांधार नदी में अचानक पानी बढ़ गया | इसी बीच नदी के तेज बहाव में दो युवक फस गए | करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद युवकों को नदी से बाहर निकाला गया | एसडीएम ने बताया कि शाम करीब छह बजे भवानी नगर निवासी उदय वागले और आर्यन पटेल नदी में आई बाढ़ के पानी को देखने गए थे | तभी तेज बारिश के चलते अचानक नदी में पानी का स्तर बढ़ गया | जिससे ये दोनों युवक नदी में फस गए | सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमला मौके पर पहुँचा | जहाँ गोताखोरों और होमगार्ड की मदद से काफी मुश्किलों के बाद दोनों युवकों को सुरक्षित बाहर निकाला गया |