उड़ीसा से लाया गया गांजा , 3 आरोपी गिरफ्तार
जबलपुर की बरेला थाना पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक वाहन से बहत्तर किलो अवैध गांजा बरामद किया है | जिसकी कीमत करीब 14 लाख रुपये बताई जा रही है | पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है
जबलपुर में क्राइम ब्रांच की टीम और बरेला थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि | बरेला हाईवे में नरसिंह मंदिर के पास से एक
बोलेरो गाड़ी में कुछ लोग कुछ मादक पदार्थ लेकर जा रहे हैं | सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम और बरेला थाना पुलिस ने घेराबंदी करते हुए वाहन को रोका | जिसमें पुलिस को प्लास्टिक की बोरियों में 72 किलो गांजा मिला | जिसकी कीमत लाखों में बताई गई है | वही पुलिस ने मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया | एडिशनल एसपी संजय अग्रवाल ने बताया कि | प्रारंभिक पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने उड़ीसा से गांजा लाना कबूला है | गांजा कहां बेचा जाना था इसके लिए जानकारी जुटाई जा रही है |