फर्जी दस्तावेज लगाकर लिया था प्रमोशन
इंदौर में फर्जी दस्तावेज तैयार कर प्रमोशन लेने के मामले में IAS संतोष वर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया | बताया जा रहा है की IAS कैडर अलॉट होने पर डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमेटी के लिए उन्होंने फर्जी दस्तावेज लगाए थे |
बताया जा रहा है की संतोष वर्मा ने IAS कैडर अलॉट होने पर डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमेटी के लिए स्पेशल जज विजेंद्र रावत के फर्जी साइन कर रिपोर्ट तैयार की थी | IAS अफसर संतोष वर्मा नगरीय प्रशासन विभाग भोपाल में तैनात थे | संतोष वर्मा पर पहले भी एक महिला ने शादी का झांसा देकर ज्यादती का आरोप लगा था | 4 माह पूर्व शहर के लसूड़िया थाने में संतोष वर्मा ने एक महिला के खिलाफ केस दर्ज कराया था | शिकायत में कहा गया कि महिला ब्लैकमेल कर रही है | उसने दस्तावेज में पति के रूप में मेरा नाम दर्ज कराया था | पासपोर्ट और मतदाता परिचय पत्र भी मेरा नाम लिखवा लिया है | उधर, महिला ने नवंबर 2016 में अफसर पर शादी के बाद धोखा देने का आरोप लगाया था |