50 फीसद ने लिया कला संकाय में प्रवेश
कोरोना के चलते राज्य शासन ने इस साल 10 वीं बोर्ड के सौ फीसद विद्यार्थियों को उत्तीर्ण घोषित कर दिया । उत्तीर्ण होने के बाद अब विद्यार्थी 11वीं में दाखिला ले रहे हैं। उनमें भी 50 फीसद विद्यार्थी ऐसे हैं जिन्होंने कला संकाय में दाखिला लिया है।
इसके चलते अब उन विद्यार्थियों को पढ़ाने वाले शिक्षकों की कमी हो गई है। फिलहाल आनलाइन व मोहल्ला क्लास में जैसे-तैसे व्यवस्था बनाई जा रही है, लेकिन आने वाले दिनों में जब स्कूल खुलेंगे तो अध्यापन को लेकर समस्या बढ़ जाएगी।