हरदा जिला शत-प्रतिशत सिंचित होगा
 Kamal Patel

तवा डेम की नहरों का विस्तारीकरण

 

एमपी के कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा हरदा जिला  शत-प्रतिशत सिंचित क्षेत्र वाला जिला होगा |  उन्होंने कहा  नहरों के विस्तारीकरण के साथ प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना से  हरदा को लाभान्वित किया जाएगा | 

 

किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री  कमल पटेल ने कहा है कि हरदा जिला शत-प्रतिशत सिंचित क्षेत्र वाला जिला होगा |  उन्होंने कहा कि इसके

लिये तवा डेम की नहरों का विस्तारीकरण किया जायेगा, साथ ही जिले के किसानों को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना से भी लाभांवित किया जायेगा |   पटेल ने हरदा सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों की बैठक में इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये  | 

पटेल ने हरदा सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों की बैठक में इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये |  पटेल ने नहरों के लिए लाइनिंग के लिए योजना को पूर्ण करने के लिए बजटीय प्रावधानों के संबंध में चर्चा की | बैठक में अधिकारियों ने बताया  कि इसके लिए 258 करोड़ रुपए की कार्ययोजना बनाई जा रही है |  मंत्री श्री पटेल ने आश्वस्त किया  वे स्वयं मुख्यमंत्री  चौहान से योजना के संबंध में चर्चा कर बजट के लिये अनुरोध करेंगे  | 

उन्होंने बताया कि नहरों के माध्यम से पानी निचले इलाकों तक पहुँचेगा और प्रॉपर वाटर डिस्ट्रीब्यूशन से 30 प्रतिशत पानी की बचत होगी, जिससे अधिक

से अधिक मात्रा में सिंचाई की जा सकेगी  |