जनसंख्या नियंत्रण के लिए कठोर कदम उठाने की जरूरत
सुधीर गुप्ता : दादा आमिर तीसरी पत्नी की खोज में जुट गए
बीजेपी सांसद सुधीर गुप्ता जनसंख्या असंतुलन को लेकर कहा की | भारत की आबादी असंतुलित करने में एक्टर आमिर खान जैसे लोगों का बड़ा हाथ है | यह दुर्भाग्यपूर्ण है की ये हीरो कहे जाते हैं | और ये देश को इस तरह का सन्देश दे रहे हैं | उन्होंने आमिर खान पर व्यंग कसते हुए कहा की | दादा आमिर दो पत्नियों और बच्चों को छोड़कर तीसरी की तलाश में जुट गए हैं |
भारत में बढ़ती जनसंख्या इन दिनों अहम मुद्दा बना हुआ है | वहीँ भारत में बढ़ती जनसँख्या को लेकर मंदसौर से बीजेपी सांसद सुधीर गुप्ता ने बॉलीवुड एक्टर आमिर खान को आड़े हाथों लिया है | उन्होंने कहा आमिर खान जैसे लोगों की वजह से भारत में जनसँख्या बढ़ रही है | आमिर खान ने तीन बच्चों के साथ दो पत्नियों को छोड़ दिया | उनकी पहली पत्नी रीना दत्ता अपने दो बच्चों के साथ और दूसरी पत्नी किरण राव अपने बच्चे के साथ कहां भटकेंगी, उसकी चिंता नहीं है | लेकिन दादा आमिर तीसरी की खोज में जुट गए | उन्होंने कहा ये देश का दुर्भाग्य है की हीरो कहे जाने वाले आमिर खान का ये सन्देश है |
सुधीर गुप्ता ने कहा कि आमिर खान जैसे लोगों को समाज का आइकान होना चाहिए | पर वे दो-दो शादियां कर जनसंख्या बढ़ाने में योगदान दे रहे हैं | जनसंख्या नियंत्रण के लिए कठोर कदम उठाने की जरूरत है | आमिर खान, सैफ अली खान जैसे लोग देश की आबादी को असंतुलित करने के लिए जिम्मेदार हैं | भारत को कठोर होना पड़ेगा | विकासवादी सोच चाहिए, तो जनसंख्या पर नियंत्रण चाहिए | जिन लोगों के इरादे गलत हैं, उन पर कंट्रोल चाहिए | बहुत साफ है कि आखिरकार हमें एक न एक दिन तो विचार करना पड़ेगा | आबादी 140 करोड़ तक पहुंच गई है | ऐसे में जनसंख्या दिवस पर न तो शुभकामनाएं बनती हैं, न बधाई बनती है |अगर पीछे पलटकर देखें, तो जब भारत का विभाजन हुआ था, तब जमीन ज्यादा गई थी, जबकि पाकिस्तान में जनसंख्या कम थी |