सिलेंडर में विस्फोट ,करीब 20 लाख का नुकसान
छतरपुर मे मिठाई की दुकान के कारखाने मे अचानक भीषण आग गई ... आग लगने से कारखाने में रखे सिलेंडर में विस्फोट हो गया ... जिससे आग काफी तेजी से फैली | सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया |
घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के छत्रसाल चौक की है जहां | मिठाई की दुकान के कारखाने मे अचानक भीषण आग लगाने से अफरातफरी का माहौल बन गया | बताया जा रहा है की आग इतनी भीषण थी कि कारखाने मे रखे गैस सिलेंडर मे विस्फोट होने लगे | एक के बाद एक पांच सिलेंडर फटने की जोरदार आवाज सुनाई दी | आग लगने की सूचना लगते ही फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची | लेकिन आग सिलेंडर विस्फोट की वजह से और भीषण हो गई थी | स्थानीय लोगों के साथ पुलिस और नगरपालिका कर्मचारियों ने अपनी जान जोखिम मे डालकर आग बुझाने का प्रयास किया | करीब एक घंटे की खासी मश्क्कत के बाद आग पर काबू पाया गया | आग से किसी के हताहत होने की सूचना नही है | वहीँ आग से दुकान संचालक को लगभग बीस लाख के नुकसान की आशंका है | घटना की खबर लगते ही पूर्व मंत्री ललिता यादव भी घटना स्थल पर पहुँची थी |