जमकर मचाया उत्पात , नहीं रहा पुलिस का खौफ
छतरपुर में बेख़ौफ़ करीब आठ से दस नकाबपोश बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया | और एक व्यापारी और उसके पिता को मारपीट कर घायल कर दिया | घटना थाने से चंद कदमो की दूरी पर हुई | लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी गुंडों और बदमाशों को अब पुलिस का भय बिलकुल भी नहीं रहा | इन बदमाशों का आतंक ऐसा की घटना को देखकर व्यापारियों ने अपनी दुकाने तक बंद कर ली |
बमीठा में बदमाशों और गुंडों के आतंक से आमजन सहित व्यापारी वर्ग दहशत में है | बदमाशों को अब पुलिस का खौफ बिलकुल नहीं रहा | बताया जा रहा है की | बमीठा के पुलिस थाने से चंद कदमो की दूरी पर 8-10 नकाबपोश गुंडे मोटरसाइकिल में सवार होकर आए | और बीज भंडार व्यापारी दीपक गुप्ता और उसके पिता रमेश गुप्ता को डंडों से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया | इसके बाद वे वहां से भाग गए | पूरी घटना का सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई | पुलिस के नाक के नीचे इतनी बड़ी घटना हुई और पुलिस कुछ न कर सकी | बमीठा पुलिस को घटना की भनक तक नही लगी | वहीँ बमीठा के दुकानदारों में गुंडों की दहशत से रूह कांप गई | जिस भी व्यापारी ने घटना को देखा वह अपनी दुकान की सटर गिरा कर दुकान में छिप गए | गुंडों के मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में भी जमकर वायरल हुआ |