ट्रक के नीचे दबने से कार हुई चकनाचूर
सीहोर में क्रीसेंट पार्क के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया | कृषि के सामान से भरा ट्रक पलट कर कार पर गिर गया | जिससे ट्रक के नीचे दबने से कार में सवार पति पत्नी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई |
इंदौर-भोपाल रोड पर झागरिया जोड़ के पास एक कृषि के सामान से भरा ट्रक पलट कर कार पर गिर गया | जिससे ट्रक के नीचे दबने से कार में सवार अधिवक्ता राजेंद्र रैना और उनकी पत्नी विभा रैना की घटना स्थल पर ही मौत हो गई | तीन क्रेन और एक बुलडोजर की मदद से ट्रक को उठाया गया | इसके बाद कार से मृतकों के शवों को बाहर निकाला जा सका | पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है | बताया जा रहा है की कार भोपाल की तरफ से जा रही थी | वहीं ट्रक इंदौर की तरफ से आ रहा था | और झागरिया की तरफ मुड़ रहा था | ट्रक चालक ने मुड़ते समय ब्रेक लगाया | इसी दौरान कार ट्रक से टकरा गई | जिससे दोनों अनियंत्रित हो गए | ट्रक में वजन ज्यादा होने के कारण वो पलट गया | और कार उसके नीचे दब कर चकनाचूर हो गई |