ऑपरेशन के दौरान 3 घंटे तक हनुमान चालीसा पढ़ती रही लड़की
 Hanuman Chalisa

 डॉक्टरों ने बेहोश किए बिना की सर्जरी

 

 

दिल्ली एम्स के डॉक्टरों ने एक महिला शिक्षक को बिना बेहोश किए उसके दिमाग का ऑपरेशन किया है।  इस ऑपरेशन की खास बात यह थी कि इस दौरान 24 साल की महिला शिक्षक 3 घंटे तक हनुमान चालीसा  का पाठ करती रही। इस महिला को ब्रेन ट्यूमर की समस्या होने के  कारण उसे ऑपरेशन कराना पड़ा। इस महिला के सिर में बाईं ओर ट्यूमर था।एम्स के डॉक्टर कई सालों से मरीजों के बिना बेहोश किए दिमाग का ऑपरेशन कर रहे हैं। इससे मरीज के दिमाग का कोई जरूरी हिस्सा खराब होने का खतरा कम हो जाता है। इसी वजह से इस सर्जरी के दौरान भी डॉक्टर लगातार लड़की से बात करते रहे और उससे हनुमान चालीसा भी सुना। अगर उसे बोलने में या फिर हाथ पैर हिलाने में कोई समस्या आती तो डॉक्टर इसे पकड़ लेते और ऑपरेशन में इसी हिसाब से बदलाव किया जाता।