भारी बारिश से सडको पर भरा घुटनों तक पानी
 dilapidated road

ग्रामीणों ने की सड़क किनारे नाली बनाने की मांग

 

 

तामिया में लगातार बारिश हो रही है  |   बारिश ने किसानों के चेहरे पर मुस्कुराहट ला दी है  |  लेकिन वहीं ग्रामीण की मुसीबत भी बढ़ गई है  | . पुरे गावं में सड़कों की हालत बेहद खराब होने की वजह से ग्राणीण परेशान हैं  | बारिश के पानी की निकासी ना होने के कारण सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया हैं  |   जिससे परेशान ग्रामीणों ने पानी निकासी की व्यवस्था की मांग की है  | 

भारी बारिश के चलते तामिया में सड़कों की हालत खराब हो गई है  | बाजार में सड़क के दोनों ओर  नालिया ना होने की वजह से  सड़कों पर पानी घुटनों तक  भर गया है | सड़कों ने तालाब का रूप ले लिया है |  लगातार जलभराव के कारण ग्रामीणों को खासी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है |  ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत सहित  जनप्रतिनिधियों से सड़क निर्माण के साथ  नालियां  बनाए जाने की मांग की है  | ताकि पानी निकासी की समुचित व्यवस्था हो सके | सड़कों में पानी और कीचड़ से निजात मिल सके |