महाराष्ट्र में बाढ़ से अब तक 149 मरे, 64 लापता
 weather

देश के कई  राज्यों में बारिश का अलर्ट

 

महाराष्ट्र में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है और भारी बारिश के बीच भूस्खलन की विभिन्न घटनाओं में मरने वालों की संख्या 149 तक पहुंच गई है। साथ ही 50 से ज्यादा लोग अभी तक घायल हो चुके हैं। भारतीय सेना, नौसेना, वायु सेना, तटरक्षक बल, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें इन प्रभावित क्षेत्रों में तैनात हैं और पीड़ित लोगों को मदद पहुंचा रही है। महाराष्ट्र सरकार ने राहत कार्यों के लिए रायगढ़ और रत्नागिरी में से प्रत्येक के लिए 2 करोड़ रुपये और अन्य प्रभावित क्षेत्रों के लिए 50 लाख रुपए फिलहाल मंजूर किए हैं।

बाढ़ प्रभावित इलाकों में कई स्थानों पर 20 फीट तक ऊंचे घरों तक बाढ़ का पानी पहुंच गया है। राज्य में 2.29 लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।