पीएम मोदी दुनिया में ट्विटर पर सबसे लोकप्रिय नेता
 Modi Followers

ट्विटर पर फॉलोअर्स की संख्या 70 मिलियन पहुंची

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्विटर पर 70 मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं |  ऐसे में पीएम मोदी सोशल मीडिया पर फॉलो किये जाने वाले नेताओं की लिस्ट में एक बार फिर से टॉप पर पहुंच गए हैं |  

कांग्रेस और विपक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  को  कटने ही अपशब्द कहे या उन्हें घेरने की लाख कोशिश करे |  लेकिन उनकी लोकप्रियता में कोई कमी नजर नहीं आ रही है |  अब ट्विटर पर मोदी सबसे लोकप्रिय नेता हो गए हैं | ट्विटर पर 70 मिलियन फॉलोअर्स होने से साफ पता चलता है कि  पीएम मोदी की लोकप्रियता ट्विटर पर लगातार बढ़ती ही जा रही है |   हालांकि पीएम मोदी से पहले यह रिकॉर्ड अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नाम था | अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निजी अकाउंट को करीब  8 करोड़ 87 लाख लोग फॉलो कर रहे थे. उस वक्त दुनिया के सक्रिय नेताओं की लिस्ट में पीएम मोदी का नाम दूसरे नंबर पर थे |  उस वक्त पीएम मोदी   6 करोड़ 47 लाख फॉलोअर्स के साथ दूसरे नंबर पर थे |  अब पीएम मोदी के फॉलोअर्स बढ़कर 70 मिलियन यानी कि 7 करोड़ के पार हो गए है |  पीएम मोदी साल 2020 में भी अगस्त मीहने से लेकर अक्टूबर के बीच तक ट्विटर, यूट्यूब और गूगल सर्च के साथ ट्रेंडिंग चार्ट में टॉप पर रहे थे | उनकी बढ़ती लोकप्रियता यह इशारा करता है कि वह न सिर्फ भारत में बल्कि इंटरनेट की दुनिया में भी काफी लोकप्रिय हैं | कांग्रेस नेताओं में राहुल गांधी  के  ट्विटर पर 19.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं |  वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के फॉलोअर्स की संख्या 6 मिलियन है |   फॉलोअर्स की संख्या की अगर बात करें तो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के 22.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं |  जबकि उत्तर  प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के फॉलोअर्स की संख्या 14.5 मिलियन है |