हनुमान मंदिर तोड़े जाने से नाराज हुआ बजरंगदल
 Bajrang Dal Memorandum

ज्ञापन सौंपकर की आरोपियों को पकड़ने की मांग

 

परासिया में कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने हनुमान मंदिर को क्षति पहुंचाई और मूर्ती को तोड़ दिया | जिससे नाराज  बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को ज्ञापन दिया  और आरोपियों को तत्काल पकड़ने की मांग की  | 

को समी के समीप बने  हनुमान मंदिर को कुछ अज्ञात  लोगों  ने रात के समय क्षति पहुंचाते हुए मूर्ति को तोड़ दिया  | जिसको लेकर विवाद खड़ा हो गया है  |  गौरतलब है की  पिछले वर्ष भी इसी जगह इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया था | लेकिन पुलिस और प्रशासन के द्वारा इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई |  इन सभी घटनाओं से नाराज बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को एक बार फिर ज्ञापन सौंपा है |  और मंदिर को क्षति पहुँचाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है |  बजरंग दल ने चेतावनी दी की अगर आरोपियों को पकड़ा नहीं गया तो वे इसको लेकर कठोर कदम उठाएंगे |