चार लोगों की मौत ,एक की हालत गंभीर
राहत कार्य में जुटे ग्रामीण और पुलिस की टीम
रीवा में बारिश के चलते एक कच्चा घर गिर गया | इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है | जहाँ हादसा हुआ वहां तक पहुँचने के लिए सड़क तक नहीं है | इस कारण रेस्क्यू टीम को मुश्किलों का सामना करना पड़ा |
रीवा के गढ़ थाना के गुचियारी गांव में घर गिरने से दबकर चार लोगों की मौत हो गई | जबकि एक गंभीर रूप से घायल है | मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत कार्य चलाकर मलबे के नीचे दबे चार शव शवों को मलबे से निकाला | जबकि दो घायलों को निकाल कर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गगेव भेजा | घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर एसडीएम मनगवा के बी पांडे, एसडीओपी एसके निगम सहित अन्य प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा | उक्त मकान मनोज पांडे का था | मकान गिरने के कारण मनोज पांडे का पूरा परिवार मलबे के नीचे दब गया था | जिसमें उनकी दो बेटियां एक बेटा पत्नी व स्वयं शामिल हैं ... इस इलाके के ग्रामीणों का आरोप है कि उनके गांव में सड़क ना होने के कारण बेहतर सुविधाएं नहीं मिलती हैं | इस घटना में भी राहत दाल समय पर नहीं पहुँच सका | जिस वजह से समय पर रेस्क्यू का काम नहीं हो सकता और घायलों की मौत हो गई | हालाँकि ग्रामीणों ने पुलिस के साथ बचाव काम शुरू कर दिया था | गांव तक पहुंचने में प्रशासन को 2 घंटे का समय लग गया |