थाने के पास बदमाशों का आतंक ,लहराए धारदार हथियार
 riot

गाड़ियों , दुकानों में तोड़फोड़ , राहगीरों को किया घायल

 

टीकमगढ़ में  कोतवाली थाने से कुछ ही दूरी पर एक  दर्जन से ज्यादा गुंडों और बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया  | बदमाशों ने खुलेआम तलवार लहराई और गाड़ियों में तोड़ फोड़ की  | वहीं पुलिस बदमाशों को पकड़ने के बाजय बस स्टैंड को बंद करने में लगी रही  | 

टीकमगढ़ में बदमशों को अब पुलिस का डर नहीं  रहा  |  थाने से कुछ ही दूर बस स्टैंड में करीब एक दर्जन बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया  | असामाजिक तत्वों ने खुलेआम तलवार , डंडों और हथियारों के बल पर दुकानों , गाड़ियों और गुजरते हुए राहगीरों पर बर्बरता पूर्वक हमला किया  |  जिसमें कई राहगीर और ट्रक ड्राइवर घायल हो गए |  कई गाड़ियों को नुकसान पहुंचा  | बदमाशों ने दुकानदारों का सामान दुकानों से  बाहर फेंक दिया  |करीब  10 से 15 मिनट तक आतंक मचाने के बाद सारे गुंडे भाग खड़े हुए |  बताया जा रहा इन बदमाशों के खिलाफ कई मामले भी दर्ज हैं |  लेकिन पुलिस अब तक इन की तलाश नहीं कर पाई है | बताया ये भी जा रहा है की इन गुंडों को राजनैतिक संरक्षण   प्राप्त है  |  वहीं पुलिस ने अपनी असफलता को छुपाते हुए गुंडों को बंद करने की जगह  बस स्टैंड को बंद करना उचित समझा  | घटना को लेकर पूरे शहर में लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है  |