दो सगे भाइयों की मौत, तीन घायल
सिंगरौली के विंध्यनगर में जयंत कंपनी की दीवार गिरने से झोंपड़ी में सो रहा एक परिवार इसकी चपेट में आ गया | इस घटना में दो सगे भाइयों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए |
विंध्यनगर थाने की जयंत चौकी से महज 500 मीटर दूर जयंत समानता कंपनी की दीवार देर रात गिर गई | जिसके कारण दीवार से सटी हुई झोपड़ी में सो रहा परिवार इसकी जद में आ गया | इस घटना में दो सगे भाइयों की जहां मौत हो गई | वहीँ तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं | मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा | नेहरू अस्पताल के डॉक्टरों की माने तो घायल में एक बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है | इस मामले की जाँच कर रहे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर ने बताया कि कम्पनी की दीवार काफी पुरानी है | कंपनी वहां से जा चुकी है लेकिन लेबर दीवार के सहारे घर बनाकर रहती हैं | विगत 24 घंटे से बारिश हो रही है इस कारण यह पुरानी दीवार गिर गई और ये हादसा हो गया |