बढ़ती महगाई के कृषि मंत्री ने गिनाये फायदे
 Kamal Patel

महंगाई बढ़ने से किसानों  को हुआ फायदा

आम जनता परेशान, महंगाई पर बयानबाजी

 

बढ़ती महंगाई को लेकर कृषि मंत्री कमल पटेल ने तर्क देते हुए कहा की  महंगाई बढ़ रही है जिससे किसानों का भी फायदा हो रहा है |  किसानों  को  अपनी फसलों का अधिक मूल्य मिल रहा है | 

महंगाई को लेकर आम जनता परेशान है |  महगाई ने मध्यमवर्गीय परिवार की आर्थिक कमर तोड़ दी है..वही महगाई को लेकर  कृषि मंत्री कमल पटेल ने इसके फायदे गिना दिए | जब महंगाई पर सवाल किया गया तो केंद्र और राज्य सरकार का बचाव करते हुए कमल पटेल ने  कहा  कि महंगाई बढ़ रही है जिससे किसानों को भी फायदा हो रहा है..किसानों की  फसलों का अधिक मूल्य मिल रहा है   |  कमल पटेल ने कहा  महंगाई बढ़ने से किसानों का समर्थन मूल्य भी बढ़ा  दिया गया हैं |  जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद. पटेल कुछ भी कहें लेकिन  बढ़ती महंगाई से सामज का एक तबका दो जून की रोटी के लिए भी मोहताज है |  जो सिस्टम को कोस रहा है |