ज्ञापन सौंपकर की मंत्री फग्गन सिंह के इस्तीफे की मांग
छिंदवाड़ा में सरपंच ओर सचिवों ने केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते के बयान के खिलाफ कलेक्टर को ज्ञापन सौपा और इस्तीफे की मांग की गौरतलब है की कुछ दिनों पूर्व फग्गन सिंह कुलस्ते ने भाजपा कार्यसमिति की बैठक में सरपंच सचिवों की शिकायत पर उन्हें कौए के जैसे उल्टा लटकाने की बात कही थी | सरपंच संघ छिंदवाड़ा के बैनर तले सरपंचों ने केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते के खिलाफ ज्ञापन सौपा कुलस्ते द्वारा सरपंचों को अभद्र भाषा बोले जाने पर सरपंच नाराज हैं | केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने शनिवार को सिवनी में एक विवादित बयान दिया था | जिसमे उन्होंने आयोजित भाजपा कार्यसमिति की बैठक में कहा था की सरपंच सचिवों को कौए के जैसे उल्टा लटकाने की बात कही थी | दरअसल केंद्रीय मंत्री कुलस्ते भाजपा मंडल कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे | तभी उन्होंने सरपंच सचिवों की लगातार काम न करने की शिकायतों को लेकर कहा था की यह काम हमारे पास आया है अब बदमाशी नहीं चलेगी | एक दो को कौवा जैसा टांग दे चाहे सरपंच हो चाहे सचिव कुलस्ते का यह विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है था |
आपको बता दें यह कोई पहला मामला नहीं जब फग्गन सिंह ने विवादित बयान दिया हो | इससे पहले भी उन्होंने शराब को लेकर बेतुका बयान दिया था | जिसमे उन्होंने कहा था की शराब लोगों के लिए एक बड़ा टॉनिक है | और कोरोना के समय में यह बहुत ही ज्यादा जरूरी है | इसके कारण ही देश में शराब का सेवन करने वाले बहुत लोग है | उन्होंने शराब को राज्य सरकार के लिए रेवेन्यू का एक बड़ा जरिया भी बताया था |