अपराधियों में भी टैलेंट कूट-कूट कर भरा है
कपड़ों की अलमारी के अंदर से गुप्त रास्ता
अलमारी के भीतर नकली शराब कारखाना
पुलिस ने चंद्रशेखर आजादनगर के एक घर में जहरीली शराब बनाने की फैक्टरी पकड़ी | पुलिस टीम यहां दबिश देने पहुंची तो दंग रह गई | दरअसल शराब माफिया ने घर के नीचे एक गुप्त तहखाना बना रखा था, जिसमें अलग-अलग ब्रांड की बोतलों में नकली शराब भरी जा रही थी | . तहखाने में जाने का रास्ता भी आसान नहीं था .| घर के बेडरूम की अलमारी के निचले हिस्से को खोलने पर तहखाने का रास्ता खुलता है | यहां से बकायदा लिफ्ट के जरिये नीचे जाने की व्यवस्था थी | इस मामले में मामले में पुलिस ने पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है |
पुलिस को सूचना मिली थी कि चंद्रशेखर आजादनगर के मुख्य मार्ग दाहोद रोड पर नवीन बसेर के घर में अवैध शराब बनाने का कारखाना चल रहा है | पुलिस की छापेमारी में ऐसा कुछ भी सामने नहीं आया | जब बारीकी से इस मामले की पड़ताल की तो पुलिस के अफसर भी चौंक गए | घर के एक बेडरूम की अलमारी का निचला हिस्सा उठाकर देखा तो निचे पुलिस को तलघर नजर आया | यहां से नीचे जाने के लिए लिफ्ट लगी थी | पुलिस ने तलघर में जाकर जांच की तो यहां अवैध रूप से 11 ड्रम स्पिरिट, कुछ खाली ड्रम, विभिन्न ब्रांड के होलोग्राम, खाली बोतलें, पैकिंग के लिए गत्ते, शराब तैयार करने की मशीनें, खाली बोरे आदि मिले | अलमारी के भीतर पूरी अवैध शराब फैक्ट्री चल रही थी | अवैध शराब बनाने की सभी सामग्री जब्त कर पुलिस ने आरोपी नवीन बसेर और उसकी पत्नी विशाखा के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 49ए के तहत मामला दर्ज किया है |