नकली नोट के सौदागर पकडे गए
suraj-pure

 

सूरजपुर में नकली नोट के अन्तर्राज्यीय गिरोह के दो अन्य आरोपी डेढ़ लाख के नकली नोट के साथ गिरफ्तार। गत् 20 अप्रैल को कुदरगढ़ मेला परिसर में ग्राम गंगोटी निवासी दिनेश जायसवाल को मेला में एक व्यक्ति सामान खरीदने के बाद 1 हजार रू. का नकली नोट दिया जिस पर दिनेश जायसवाल को शंका हुआ इतने में वह व्यक्ति वहां से भागने लगा, भागने के दौरान उसका पर्स गिर जाने से उसकी पहचान सहाबुद्दीन पिता रहमत शेख ईराकी के रूप में हुई। 
कुदरगढ़ मेला परिसर से शुरू हुई यह नकली नोट के मामले में गत् 22 अप्रैल को सूरजपुर पुलिस ने 1. शहाबुद्दीन शेख इराकी उर्फ अब्दुल रहमान पिता रहमत शेख इराकी उम्र 32 वर्ष ग्राम टाटीआथर, थाना सनावल, जिला बलरामपुर 2. वाहिद अली इराकी पिता सफीक इराकी उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम कुर्लुडीह, थाना सनावल, जिला 3. माता प्रसाद पिता लवटन गोंड़ उम्र 35 वर्ष ग्राम टाटीआथर, थाना सनावल, जिला बलरामपुर 4. धनपतिया गोंड़ पति शहाबुद्दीन उम्र 29 वर्ष सा. टाटीआथर, थाना सनावल, जिला बलरामपुर एवं 5 दीपक कुमार उर्फ गुड्डू पिता प्रवेश चैधरी उर्फ लम्बू उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम लेम्बूआ, थाना आमस, जिला गया बिहार के विरूद्व थाना ओड़गी में अप.क्र. 31/16 धारा 489बी, 489सी भादवि के तहत् अपराध पंजीबद्व कर गिरफ्तार कर पांचों के पास से 77500/- रू. के नकली नोट एवं 65,990 रू. के असली नोट बरामद कर चुकी है। इस मामले में गिरफ्तार आरोपी दीपक कुमार के निशानदेही में अन्य आरोपियों को पकड़ने हेतु पुलिस अधीक्षक सूरजपुर प्रखर पाण्डेय के निर्देशन में एडिशनल एसपी मनीषा ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस की दो टीम गठित की गई। पहली टीम में डीएसपी अजाक बीएल केहरी, प्रशिक्षु डीएसपी आकाश मरकाम, थाना प्रभारी विश्रामपुर अनूप एक्का, एएसआई रविन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक बिसुनदेव पैकरा, आरक्षक आनंद सिंह, शत्रुधन सिंह एवं दूसरी टीम में प्रशिक्षु डीएसपी राकेश पाटनवार, क्राईम ब्रांच प्रभारी सी.पी.तिवारी, चैकी प्रभारी खड़गवां प्रमोद पाण्डेय, चैकी प्रभारी बसदेई सरफराज फिरदौसी, प्रधान आरक्षक वरूण तिवारी, आरक्षक वसीम राजा, परिमल भट्टाचार्य को झारखण्ड भेजा गया था। आरोपी दीपक की निषानदेही पर  औरंगाबाद के ओव्हर ब्रीज के नीचे से हरेराम चैधरी पिता सुदामा चैधरी उम्र 25 वर्ष निवासी डंगराटोला, थाना नोखा, जिला रोहतास बिहार को पुलिस पार्टी ने गिरफ्तार किया जो वहां पर 16 हजार 3 सौ रू. के असली नोट लेकर 30 हजार के नकली नोट एक अन्य आरोपी से लेने हेतु वहां खड़ा होकर इंतजार कर रहा था आरोपी के पास से 500 रू. के 2 नकली नोट भी बरामद हुये है। 
आरोपी दीपक से पूछताछ पर यह ज्ञात हुआ था कि आरोपी दीपक कजारिया प्रत्येक बुधवार को नकली नोट लेकर धनबाद के बस स्टैण्ड में आता है और नकली नोट को अलग अलग क्षेत्र के डिस्ट्रीब्यूटर को बांटता है, दीपक के बताये स्थान पर देर रात से ही पुलिस की दोनों टीम हुलिया बदलकर घेराबंदी कर इंतजार कर रही थी अपने निर्धारित समय से लगभग 3 घण्टे विलम्ब से आरोपी दीपक कजारिया धनबाद बस स्टैण्ड पर आया, पूर्व से गिरफ्तार आरोपी दीपक के निषानदेही पर पूर्व से घेराबंदी किये हुये पुलिस की दोनों टीमों के द्वारा आरोपी दीपक कजारिया पिता रामजीवन कजारिया उम्र 56 वर्ष सा. सब्जीपट्टी, कोरीबांध थाना झरिया जिला धनबाद झारखण्ड को पकड़ा। आरोपी की चेकिंग के दौरान उसके जेब से 150 नग 1-1 हजार रू. के नकली नोट कुल 1 लाख 50 हजार रू. पाया गया जिसे जप्त करते हुये पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है। आरोपी से जप्त नोट पूर्व में जप्त हुये नोटों की तरह ही उच्च क्वालिटी के है जो देखने में बिलकुल असली जैसे लगते है। इस मामले में यह छठवीं व सातवीं गिरफ्तारी है। आरोपी दीपक कजारिया ने पूछताछ पर बताया कि वह हर सप्ताह लगभग 10 लाख रू. की डिलिंग करता है और यह पिछले 15 वर्षो से यह काम कर रहा है जो करीब 52 करोड़ के नकली नोट का कारोबार कर चुका है। पूर्व में वर्ष 2011 से 2014 तक नकली नोट के मामले में जेल में रहना एवं नकली नोट को 35 प्रतिशत में खरीदना एवं 48 प्रतिशत में बेचना बताया है। एसपी सूरजपुर प्रखर पाण्डेय के निर्देश पर अन्तर्राज्यीय नकली नोट गिरोह के आरोपियों से पूछताछ करने, पुलिस टीम को बेहतर मार्गदर्शन देते हुये आरोपी को पकड़वाने हेतु एडिशनल एसपी मनीषा ठाकुर के द्वारा लगातार बेहतर मार्गदर्शन दिया गया जिस कारण पुलिस को यह सफलता मिली है। 
उक्त कार्यवाही में डीएसपी अजाक बीएल केहरी, प्रशिक्षु डीएसपी आकाश मरकाम, राकेश पाटनवार, थाना प्रभारी विश्रामपुर अनूप एक्का, थाना प्रभारी ओड़गी अशोक कुजूर, क्राईम ब्रांच प्रभारी सीपी तिवारी, एसआई उजिन मिंज, पीएसआई कृष्ण कुमार साहू, सुधांशू बघेल, हेमन्त अग्रवाल, अच्युत तिवारी, चैकी प्रभारी खड़गवां प्रमोद पाण्डेय, चैकी प्रभारी बसदेई सरफराज फिरदौसी, एएसआई रविन्द्र प्रताप सिंह, बृजेश यादव संजय सिंह, प्रधान आरक्षक बिसुनदेव पैकरा, वरूण तिवारी, रघुवंश सिंह, आरक्षक आनंद सिंह, शत्रुधन सिंह, वसीम राजा, परिमल भट्टाचार्य, दिलीप सिंह, संतोष सोनी, अमरेन्द्र दुबे, कृष्णकांत पाण्डेय, रवि पाण्डेय, ललन सिंह, महिपाल सिंह, महेन्द्र प्रताप सिंह, सीताराम पैकरा, रविराज भानू, सुषील मिश्रा, महिला आरक्षक मुनेश्वरी, शषि, पुष्पा पैकरा, बालकुमारी मिंज सक्रिय रहे।